Jan 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव्स के तीन मंत्रियों ने अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया था। तभी से मालदीव्स का बायकॉट हो रहा है और लक्षद्वीप चर्चाओं में बना हुआ है।
Source: @narendramodi/twitter
वहीं, लक्षद्वीप में शराब की भी अपनी पॉलिसी है। यहां हर किसी को शराब नहीं मिलती है।
Source: pexels
शराब पर पूरी तरीके से पाबंदी नहीं है लेकिन लक्षद्वीप में बिक्री को लेकर कई नियम हैं।
Source: pexels
लक्षद्वीप में शराब सिर्फ यहां की राजधानी कवरत्ती और बंगारम आइलैंड पर बेची जाती है।
Source: pexels
दोनों जगहों पर शराब सिर्फ दूसरे राज्यों या विदेशों से आए लोगों यानी टूरिस्टों को ही बेची जाती है।
Source: pexels
लक्षद्वीप के स्थानीय लोग शराब नहीं खरीद सकते।
Source: pexels
कवरत्ती में शराब सैलानियों और लक्षद्वीप पर्यटन विकास निगम के सरकारी अधिकारियों को बेची जाती है।
Source: pexels
वहीं, बंगारम आइलैंड में लक्षद्वीप पर्यटन विकास निगम के तहत शराब बेची जाती है।
Source: pexels
दिल्ली से लक्षद्वीप दूर है या मालदीव? जानिए जवाब