Jan 09, 2024

दिल्ली से लक्षद्वीप दूर है या मालदीव? जानिए जवाब

Archana Keshri

कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप दौरे की अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

Source: Narendra Modi/Facebook

उन नेताओं ने भारत पर मालदीव को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत श्रीलंका जैसे छोटे देश की तरह पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है।

Source: Narendra Modi/Facebook

इसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा।

Source: pexels

बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड के बीच बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स समेत कई जानी मानी हस्तियों ने पोस्ट शेयर कर लोगों से लक्षद्वीप जाने की अपील की।

Source: Narendra Modi/Facebook

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली से ज्यादा दूर मालदीव है या लक्षद्वीप?

Source: Narendra Modi/Facebook

चलिए आपको बताते हैं दिल्ली से मालदीव और लक्षद्वीप की दूरी कितनी है।

Source: Narendra Modi/Facebook

दिल्ली से मालदीव की दूरी 2863 किलोमीटर है।

Source: pexels

वहीं, दिल्ली से लक्षद्वीप की दूरी 2125 किलोमीटर है।

Source: Narendra Modi/Facebook

यानी की दिल्ली से लक्षद्वीप की दूरी मालदीव से लगभग 738 किलोमीटर कम है।

Source: pexels

इस देश का नहीं है अपना कोई राष्ट्रगान, गाते हैं दूसरे का नेशनल एंथम