Jan 16, 2024
आज के समय में यातायात के कई ऐसे साधन उपल्ब्ध हैं जो हमारे दैनिक जीवन को आसान बना दिया है। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग हवाई जहाज, पानी का जहाज, बस, रिक्शा, ट्रक, कार, ऑटो, रेल, मेट्रो रेल जैस साधनों का इस्तेमला करते हैं।
Source: pexels
इन सभी साधनों के कारण यात्रा सुलभ, आसान और काफी सस्ती भी हो गई है। वहीं, हवाई जहाज के आने के बाद से लोग एक देश से दूसरे देश में घूमने और नौकरी करने पहुंच रहे हैं।
Source: pexels
भारत से हर साल हजारों लोग नौकरी के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं। इनमें से दुबई रोजगार और सैलरी के लिए काफी फेमस है। यह शहर संयुक्त अरब अमीरात का सातवां सबसे अमीर शहर भी है।
Source: pexels
दुबई दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में से एक है। यहां के ऐतिहासिक स्थान, वास्तुकला, शानदार सड़कें और ऊंची बिल्डिंग देखकने के लिए लोग घूमने भी जाते हैं।
Source: pexels
ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि दिल्ली से दुबई की दूरी कितनी है? तो आपको बता दें दिल्ली से दुबई की दूरी फ्लाइट से 2,194 किलोमीटर है।
Source: Air Arabia
अगर आप फ्लाइट से दिल्ली से दुबई जाते हैं तो आपको करीब 3 घंटा 50 मिनट का समय लगेगा।
Source: Google Maps
हालांकि दिल्ली से दुबई की यात्रा कार, बस और टैक्सी से भी की जा सकती है। मगर इसके लिए आपको लगभग 8,128 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
Source: pexels
कार से दिल्ली से दुबई जाने में लगभग 60 से 70 घंटे लग सकते हैं। बता दें, कार से दुबई जाने के लिए आपको कई देशों से होकर गुजरना होगा।
Source: pexels
दिल्ली से दुबई के रास्ते में आपको पाकिस्तान, ईरान, इराक और सऊदी अरब से होकर गुजरना होगा।
Source: pexels
हालांकि, दिल्ली से दुबई की यात्रा के लिए आपको इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट और वैलिड व्हीकल इंश्योरेंस की जरूरत पड़ेगी।
Source: pexels
इस आइलैंड पर नहीं ले जा सकते फोन, वजह जान करेंगे तारीफ