सफर के दौरान पर्स में जरूर रखें ये 7 चीजें

Source: Pexel

Source: Pexel

फेस वाइप्स

सफर के दौरान अपने पर्स में फेस वाइप्स जरूर से रखें ताकि आप धूल-मिट्टी और पसीने को साफ कर सकें।

Source: Pexel

सीसी क्रीम

सफर के दौरान फेस ड्राय और डल सी हो जाती है इसलिए अपने पर्स में सीसी क्रीम रखना ना भूलें।

Source: Pexel

लिपस्टिक

सफर में होंठ बहुत ज्यादा फटते हैं इसलिए इन्हें मॉइस्चराइज़ करते रहें। डार्क की जगह लाइट लिपस्टिक ही लगाएं।

Source: Pexel

वाटरप्रूफ काजल

अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो अपने पर्स में आंखों के लिए वाटरप्रूफ काजल ही रखें।

Source: Pexel

ड्राय शैंपू

आपका सफर कुछ ज्यादा दिनों का है तो पर्स में ड्राय शैंपू अवश्य रखें ताकि आपके बाल खराब ना हो।

Source: Pexel

बॉडी डियो

गर्मियों में खासकर के अपने पर्स में बॉडी डियो को कैरी करना ना भूलें क्योंकि तभी आप खुद को ताजा महसूस करेंगे।

Source: Pexel

कॉम्पैक्ट मिरर

सफर के दौरान आप खुद को तैयार करने के लिए पर्स में छोटा सा कॉम्पैक्ट मिरर याद से रखें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें