Source: Pexel
Source: Pexel
क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है और अगर आप भी ये बड़ा दिन पूरी तरह से एंजॉय करना चाहते हैं तो ज़रूर करें देश के इन खास जगहों का रूख -
Source: sogoa/insta
क्रिसमस डे और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए मशहूर माना जाता है गोवा। ये जगह नाइट पार्टी के लिए बेस्ट मानी जाती है और यहां क्रिसमस की पार्टी काफी धूमधाम से होती है।
Source: kolkatacityofjoy/insta
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में भी क्रिसमस की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। यहां क्रिसमस फेस्ट का भी आयोजन किया जाता है।
Source: tour2himachal/insta
क्रिसमस के मौके पर आप शिमला भी जा सकते हैं क्योंकि यहां बर्फबारी के बीच खूबसूरत लाइट से पूरे हिल स्टेशन को सजाया जाता है।
Source: kochikonnect/insta
सबसे पुराना युरोपियन चर्च कोच्चि में है और यहां क्रिसमस के मौके पर कार्निवाल का आयोजन भी होता है।
Source: mytraveldiarez/insta
दमन और दीव में ऐतिहासिक चर्च है जहां क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें