मालदीव में आप समुद्र के पानी में लेविश ब्रेकफास्ट का मजा भरपूर उठा सकते हैं।
मालदीव में आप लग्जरी और कंफर्टेबल स्टे बुक कर सकते हैं जहां आपको पर्सनल पूल की सुविधा भी मिलेगी।
अगर आप मालदीव का प्लैन बना रहे हैं तो वहां से स्नोकेलिंग किए बिना कभी वापस ना लौटें। इसमें पानी के अंदर आपको छोटी मछली पास से देखने का मौका मिलेगा।
मालदीव में समुद्र किनारे खुले आसमान के नीचे आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर का मजा उठा सकते हैं।
अगर आप एक अच्छे स्विमर हैं तो मालदीव में स्विमिंग पूल में तैरने का भरपूर मजा ले सकते हैं।
इसमें आपको बनाना जैसी ट्यूब पर बैठाकर तेज स्पीड में समुद्र तट की सैर कराई जाती है।
मालदीव का पॉपुलर स्पोर्टस माना जाता है स्कूबा डाइविंग। इसे एक बार जरूर से ट्राय करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें