Source:freepik

कर रहे हैं ट्रैवल, तो इन फूड्स का करें सेवन

Sep 07, 2022

rituraj

Source:freepik

नींबू

विटामिन सी से भरपूर नींबू सर्दी और बुखार की समस्या से निजात दिलाता है। ये इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है।

Source:pexels

अदरक

ट्रैवल के दौरान अदरक का सेवन करने से सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द से आराम मिलता है।

Source:freepik

पुदीना

ट्रैवल के दौरान पुदीना के पत्ते का सेवन भी बहुत कारगर साबित होता है। ये फ्रेशनेस देने के साथ साथ इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है।

Source:freepik

दही

अपच की समस्या को दूर करने में दही बहुत फायदेमंद है।

Source:freepik

हल्दी

हल्दी इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है। इससे सर्कुलेटरी सिस्टम हेल्दी रहता है।

Source:pexels

नट्स

बादाम, काजू, अखरोट जैसे नट्स ट्रैवलिंग के वक्त सूपरफूड्स साबित होते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ट्रैवल लवर हिना खान का वेकेशन लुक