गर्मियों में सफर करने जा हैं तो साथ ले जाएं ये जरूरी सामान

Source: Pexel

Source: Unsplash

सनग्लासेस

सफर के दौरान खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो सनग्लासेस जरूर साथ ले जाएं।

Source: Unsplash

टोपी

गर्मियों में तेज धूप से बचने के लिए टोपी या फिर स्कार्फ को साथ में कैरी करना ना भूलें।

Source: Pexel

सनस्क्रीन

गर्मियों में टैनिंग होना एक आम बात है, ऐसे में आप ट्रैवल के बाद सनस्क्रीन पैक जरूर से लगाएं।

Source: Pexel

आरामदायक कपड़े

गर्मियों में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो अपने वॉर्डरोब से आरामदायक कपड़ों का ही चुनाव करें।

Source: Pexel

तौलिया या रुमाल

गर्मियों में पसीना खूब निकलता है तो ऐसे में आपको तौलिया या रुमाल साथ में जरूर रख लेना चाहिए।

Source: Pexel

दवाई

ट्रैवलिंग पर जाने से पहले दवाईयां जरूर से रख लें क्योंकि कब और कहां दवाई काम आ जाए ये कोई नहीं जानता।