होटल छोड़ते वक्त फ्री में ले जा सकते हैं ये 7 चीजें

हम जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो होटल या फिर रिजॉर्ट्स में ठहरते हैं।

फ्री की होती हैं ये चीजे

होटल में कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें आप फ्री में अपने साथ ले जा सकते हैं।

साथ ले जा सकते हैं

हो सकता है कई बार आपने ये किया भी होगा लेकिन बिना होटल स्टाफ बताए। लेकिन, ये चोरी नहीं कहलाएगी। आइए जानते हैं किन-किन चीजों को होटल से फ्री में ले जा सकते हैं।

टूथपेस्ट

कई होटल्स में टूथपेस्ट, टूथब्रश और टंग क्लीनर दिया जाता है जिसपर उस होटल का नाम लिखा होता है। होटल छोड़ते वक्त इन चीजों को आप फ्री में ले जा सकते हैं।

शू शाइन किट

कई होटल्स में शू शाइन किट भी दिया जाता है। चेकआउट के दौरान आप इन्हें भी फ्री में ले जा सकते हैं।

साबुन और शैंपू

होटल्स में साबुन, शैंपू, कंडीशनर भी होते हैं जिन्हें आप फ्री में ले जा सकते हैं।

शेविंग किट

शेविंग किट जिसमें रेजर और शेविंग क्रीम होते हैं। इन्हें भी फ्री में ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही आप चाहें तो इसे ले जाने के लिए होटल स्टाफ से भी पूछ सकते हैं।

कॉफी-चाय किट

कई होटल्स में शू शाइन किट भी दिया जाता है। चेक आउट के दौरान आप इन्हें भी फ्री में ले जा सकते हैं।