कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में किसान आंदोलन और लखीमपुर खीरी की झलकियां

Image: Shashi Ghosh

पश्चिम बंगाल का दुर्गा पूजा दुनियाभर में मशहूर है। यहां हर साल थीम के मुताबिक पंडाल तैयार किए जाते हैं। इस बार यहां के कई पंडाल किसान आंदोलन और यूपी के लखीमपुर खीरी जैसे मुद्दों पर तैयार किए गए हैं।

Image: Shashi Ghosh

पंडाल बनाने वाले कलाकार अनिर्बान दास ने "हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं", "कोई किसान नहीं, कोई भविष्य नहीं", "जय जवान, जय किसान" जैसे अन्य नारों का भी इस्तेमाल किया है।

Image: Shashi Ghosh

वहीं लखीमपुर खीरी में हुए हादसे को भी पंडाल में दर्शाया गया है। यहां एक पेंटिंग के साथ नारा भी लिखा गया है। इसमें बंगाली में लिखा है, "मोटरगारी ओरे धुलो, आला पोर चाशी गुलो।  

Image: Shashi Ghosh

एक पंडाल में एक ट्रैक्टर को दिखाया गया है जिसमें दो पंख लगे हैं। आयोजकों ने कहा कि ये पंख बंधन से मुक्ति और लोगों की इच्छा का प्रतीक हैं।

Image: Shashi Ghosh

हिंदू शास्त्रों के अनुसार यह त्योहार महिषासुर के खिलाफ देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है।

Image: Shashi Ghosh

पूजा समिति के सचिव प्रतीक चौधरी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमने सोचा कि किसान विरोध पर पंडाल बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमने इस थीम को बनाने के लिए 25-26 लाख रुपये खर्च किए हैं।

Image: Shashi Ghosh

इस पंडाल में नजर आ रहा है कि सैकड़ों चप्पलें जमीन पर पड़ी हैं, जो विरोध के दृश्यों का प्रतीक है। ये बताता है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लोगों के जूते वहीं रह गए।

Image: Shashi Ghosh

इस साल दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर 2021 तक मनाया जाएगा।

Image: Shashi Ghosh

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Shashi Ghosh