कम बजट में इन जगहों पर करें सोलो ट्रिप

Image: pexels

ऋषिकेशगंगा के किनारे बसा ये शहर बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशन है। यहां आप 3 दिन और 4 रात का पैकेज लेते हैं तो 6-7 हजार खर्च होगा।

Video: pexels

दार्जिलिंगसोलो ट्रिप के लिए ये जगह भी बेस्ट है। यहां आप 8 हजार रुपये में तीन रात बिता सकते हैं।

Image: freepik

हेमिसअगर आप 10 हजार रुपये तक में सोलो ट्रिप करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है।

Image: pexels

तवांगकम बजट में ये भी एक अच्छा सोलो ट्रिप ऑप्शन है। यह शहर अरुणाचल प्रदेश में बसा है।

Image: pexels

स्पीति वैलीअगर आप वादियों की शैर करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं। यहां आप 10 हजार रुपये में आराम से घूम सकते हैं।

Image: pexels

पुडुचेरीयह जगह अपने फ्रेंच आर्किटेक्चर के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आप 5000 रुपये में 2- 4 दिन आराम से एंजॉय कर सकते हैं।

Image: Instagram

मैक्लोडगंजहिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लोडगंज अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। यहां आप 10000 रुपये के अंदर घूम सकते हैं।

Image: Instagram

जैसलमेरअगर आप असली राजस्थान देखना चाहते हैं तो जैसलमेर जरूर जाएं। यहां आप 7-8 हजार रुपये में आराम से एंजॉय कर सकते हैं।

Image: pixabay

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: pexels