Junction किसे कहते हैं? जानें सेंट्रल, स्टेशन, जंक्शन और टर्मिनल का फर्क

अक्सर जब आप ट्रेन से सफर करते होंगे तो अलग-अलग रेलवे स्टेशन के लिए अलग-अलग नाम पढ़ते होंगे। जैसे कि लखनऊ स्टेशन, बरौनी जंक्शन, मुंबई सेंट्रल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन।

स्टेशन (station) क्या होता है

तो, सबसे पहले जानते हैं स्टेशन (station) क्या होता है? मूल रूप से ये 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल' कहा जाता है जहां ट्रेन आकर थोड़ी देर ठहरती है।

Junction किसे कहते हैं?

ये उन रेलवे स्टेशनों को कहा जाता है जहां तीन या इससे ज्यादा दिशाओं से ट्रेन आती और जाती हैं।

यहां कई छोटे-छोटे रेलवे लाइन्स का जुड़ाव होता है। ये असल में छोटे-छोटे स्टेशन के लिए कनेक्टिविटी का काम करते हैं।

सेंट्रल स्टेशन का मतलब क्या होता है

सेंट्रल स्टेशन (central railway station) का मतलब होता कि इस शहर में कई और रेलवे स्टेशन भी हैं।

पर ये शहर का पुराना और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है। जैसे मुंबई सेंट्रल, कानपुर सेंट्रल या चेन्नई सेंट्रल।

टर्मिनल स्टेशन क्या है

अब बात करें कि रेलवे में टर्मिनल स्टेशन क्या है (terminal station in railway) तो ये उस स्टेशन को कहते हैं जहां से आगे ट्रेन नहीं जाएगी और ट्रेन इसी रूट पर वापस लौट जाएगी।

तो, इस तरह से आप सेंट्रल, स्टेशन, जंक्शन और टर्मिनल का अंतर समझ सकते हैं।