दुनिया के इन देशों में आज भी नहीं चलती रेलगाड़ी

भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहां भारतीय रेलवे की पटरियों पर ट्रेनें न चलती हों। रेल यातायात का सबसे सस्ता साधन है और यही कारण है कि भारत में लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आज भी ट्रेनें नहीं चलती हैं। चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां रेलवे नेटवर्क का नामोनिशान नहीं है।

भूटान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के पड़ोसी देश भूटान का आता है। भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है। अभी तक इस देश के पास कोई रेलवे नेटवर्ख नहीं है।

अंडोरा

यह यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है और दुनिया में यह 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है। अंडोरा के लोगों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फ्रांस में है। इस देश तक जाने के लिए बस सेवा चलती है।

कुवैत

कुवैत की गिनती दुनिया के सबसे अमीर देशों में होती है। इसके बावजूद इस देश में रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि कुवैत में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई है जो कुवैत सिटी से ओमान के बीच 1200 मील लंबा गल्फ रेलवे नेटवर्क होगा।

गिनिया-बिसाउ

वेस्ट अफ्रीका में स्थित गिनिया-बिसाउ उन चुनिंदा अफ्रीकी देशों में शामिल है जहां पर कभी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है। इस देश में 1998 में पुर्तगाल के साथ एक समझौता साइन हुआ था जिस्में रेलवे नेटवर्क के निर्माण की बात की गई थी। हालांकि अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है।

ईस्ट तिमोर

ईस्ट तिमोर में भी रेलवे नेटवर्क मौजूद नहीं है। इस देश में लोग सड़कों के जरिए ही आना-जाना करते हैं।

इन देशों के अलावा इस लिस्ट में ओमान, कतर, सोलोमन आईलैंड, टोंगा, रवांडा, मकाऊ, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यमन, मॉरीशस, सोमालिया, मार्शल आइलैंड और माल्टा का नाम भी शामिल है।