Jan 12, 2024
भारत का शायद ही कोई ऐसा शहर होगा जहां भारतीय रेलवे की पटरियों पर ट्रेनें न चलती हों। रेल यातायात का सबसे सस्ता साधन है और यही कारण है कि भारत में लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आज भी ट्रेनें नहीं चलती हैं। चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां रेलवे नेटवर्क का नामोनिशान नहीं है।
Source: pexels
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत के पड़ोसी देश भूटान का आता है। भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है। अभी तक इस देश के पास कोई रेलवे नेटवर्ख नहीं है।
Source: pexels
यह यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है और दुनिया में यह 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है। अंडोरा के लोगों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फ्रांस में है। इस देश तक जाने के लिए बस सेवा चलती है।
Source: pexels
कुवैत की गिनती दुनिया के सबसे अमीर देशों में होती है। इसके बावजूद इस देश में रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि कुवैत में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना तैयार की गई है जो कुवैत सिटी से ओमान के बीच 1200 मील लंबा गल्फ रेलवे नेटवर्क होगा।
Source: pexels
वेस्ट अफ्रीका में स्थित गिनिया-बिसाउ उन चुनिंदा अफ्रीकी देशों में शामिल है जहां पर कभी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है। इस देश में 1998 में पुर्तगाल के साथ एक समझौता साइन हुआ था जिस्में रेलवे नेटवर्क के निर्माण की बात की गई थी। हालांकि अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है।
Source: pexels
ईस्ट तिमोर में भी रेलवे नेटवर्क मौजूद नहीं है। इस देश में लोग सड़कों के जरिए ही आना-जाना करते हैं।
Source: pexels
इन देशों के अलावा इस लिस्ट में ओमान, कतर, सोलोमन आईलैंड, टोंगा, रवांडा, मकाऊ, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यमन, मॉरीशस, सोमालिया, मार्शल आइलैंड और माल्टा का नाम भी शामिल है।
Source: pexels
लक्षद्वीप में सबको नहीं मिलती शराब, जान लें नियम