प्लेन में कौन सी सीट होती है बेस्ट, टिकट बुक करने से पहले जान लें

May 27, 2025, 03:12 PM
Photo Credit : ( Pexels )

हम अपनी यात्रा की योजना बनाने में बहुत सोच-विचार करते हैं-डेट, होटल से लेकर सबकुछ लेकिन क्या हम फ्लाइट में सीट बुक करते समय भी इतनी ही प्लानिंग करते हैं ?

Photo Credit : ( pexels )

क्या फ्लाइट में कोई सीट बेस्ट मानी जाती है?

Photo Credit : ( pexels )

एविएशन एक्सपर्ट धैर्यशील वांडेकर ने बताया कि प्लेन में सीट का चयन एक व्यक्तिगत निर्णय है जो कई कारकों से प्रभावित होता है।

Photo Credit : ( pexels )

इन कारणों में ट्रैवेल पार्टनर, उड़ान की अवधि, बजट और व्यक्तिगत प्राथमिकताएं जैसे उड़ान के दौरान काम करना, सोना, आराम करना या पढ़ना शामिल हैं।

Photo Credit : ( pexels )

वांडेकर ने बताया कि परिवार और समूह एक दूसरे से सटी हुई सीटिंग चाहते हैं , अकेले यात्रा करने वाले यात्री अक्सर शांत जगहों का चुनाव करते हैं।

Photo Credit : ( pexels )

इसके बावजूद, आपातकालीन निकास और बल्कहेड सीटें (दीवारों के ठीक पीछे की सीटें) अपने अतिरिक्त स्थान और लेगरूम के कारण सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा सीटें हैं।

Photo Credit : ( pexels )

Aisle Seat भी काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि यात्री आसानी से बाहर निकल सकते हैं। Window Seat भी लोकप्रिय हैं क्योंकि इनसे मनमोहक नजारे दिखते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

प्रीमियम क्लास की सीटें जिसमें बिजनेस और फर्स्ट क्लास शामिल हैं भी आरामदायक होती हैं।

Photo Credit : ( pexels )