केरल के खूबसूरत हिल स्टेशन

Source: kerala_explorers/insta

Source: kerala_explorers/insta

प्लान करें ट्रिप

केरल के इन खूबसूरत हिल स्टेशन में आप भी बिता सकते हैं अपनी छुट्टियां। नए साल के मौके पर यहां जाने का ज़रूर करें ट्रिप प्लान -

Source: kerala_explorers/insta

मालमपुझा

केरल में स्थित मालमपुझा घूमने के लिहाज से काफी सही जगह है। ये केरल के पलक्कड जिले में स्थित है। यहां सभी लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं और प्रकृति के नजारों का आनंद लेते हैं।

Source: kerala_explorers/insta

पोनमुडी

पोनमुडी एक खूबसूरत चोटी है, जो कि तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1100 मीटर है। यहां आप ऊंची-ऊंची चोटी, हाइकिंग और ट्रैकिंग का मजा उठा सकते हैं।

Source: kerala_explorers/insta

मुन्नार

मुन्नार केरल के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। मुन्नार केरल के इडुक्की जिले में स्थित है, जो कि समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां चाय की खेती होती है।

Source: kerala_explorers/insta

वागमन

भारत के खूबसूरत और मशहूर हिल स्टेशन में सबसे पहला नाम वागमन का आता है। यहां बड़े-बड़े नारियल के पेड़, ऊंची-ऊंची चोटियां और वाटरफॉल हैं। जहां जाकर आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें