Jan 06, 2024 Archana Keshri
(Source: PTI)
(Source: PTI)
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर दुनिया भर में राम भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहे दुनिया भर के राम भक्त इस दिन के लिए कुछ अलग तैयारियां भी कर रहे हैं।
(Source: PTI)
बता दें, भारतीय साहित्य के इतिहास में राम कथा 2400 सालों से पढ़ी, सुनी और लिखी जा रही है। भारत के अलावा 9 देश और हैं जहां रामायण को किसी ना किसी रूप में पढ़ा और सुना जाता है। चलिए आपको बताते हैं इन देशों में रामकथा को किस नाम से जाना जाता है।
(Source: Pexels)
भानुभक्तकृत रामायण, सुन्दरानन्द रामायण, आदर्श राघव
(Source: Pexels)
रामकर
(Source: Pexels)
तिब्बती रामायण
(Source: Freepik)
खोतानी रामायण
(Source: Social Media)
ककबिनरामायण
(Source: Pexels)
सेरतराम, सैरीराम, रामकेलिंग, पातानी रामकथा
(Source: Social Media)
रामकेर्ति (रामकीर्ति), खमैर रामायण
(Source: Pexels)
यूतोकी रामयागन, राम वथ्थु, महा राम
(Source: Pexels)
रामकियेन
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें