Jan 07, 2026

भारत में इस जगह देख सकते हैं फिल्म Avatar जैसा जगमगाता असली जंगल

Archana Keshri

यकीन मानिए, यह सिर्फ CGI या फिल्मी कल्पना नहीं है। ऐसा ही रहस्यमयी और रोशनी से जगमगाता जंगल असल जिंदगी में भी मौजूद है, और वो भी भारत में।

Source: Still From FIlm

Avatar जैसा चमकता जंगल: हकीकत में मौजूद है यह जादू

जेम्स कैमरून की फिल्म Avatar में दिखाया गया नीली-हरी रोशनी से चमकता जंगल दुनियाभर के लोगों को हैरान कर गया था।

Source: Still From FIlm

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऐसा नजारा भारत के पश्चिमी घाट (Western Ghats) में भी देखा जा सकता है, खासकर गोवा और महाराष्ट्र के कुछ जंगलों में।

Source: Still From FIlm

क्या है इस रोशनी का रहस्य?

इस प्राकृतिक चमत्कार के पीछे कोई जादू नहीं, बल्कि बायोल्यूमिनेसेंस (Bioluminescence) नाम की वैज्ञानिक प्रक्रिया है।

Source: Still From FIlm

बायोल्यूमिनेसेंस क्या होता है?

यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें कुछ जीव अंधेरे में खुद रोशनी पैदा करते हैं। पश्चिमी घाट के जंगलों में बारिश के मौसम में उगने वाले Mycena नामक बेहद छोटे मशरूम रात के समय नीयन हरी रोशनी छोड़ते हैं।

Source: @visrane/instagram

मानसून की नमी और अनुकूल तापमान मिलने पर ये मशरूम सक्रिय हो जाते हैं और पूरा जंगल किसी परी-कथा जैसा दिखने लगता है।

Source: @visrane/instagram

भारत में कहां देख सकते हैं यह चमकता जंगल?

अगर आप इस अद्भुत नजारे को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो आपको जाना होगा गोवा के भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी। यह सैंक्चुअरी गोवा के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है।

Source: @visrane/instagram

यहां मानसून के दौरान जंगल की जमीन, पेड़ों की जड़ें और गिरे हुए तने रात में चमक उठते हैं। महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी पश्चिमी घाट के जंगलों में यह नजारा देखने को मिलता है।

Source: @visrane/instagram

घूमने का सबसे अच्छा समय

जून से अक्टूबर (मानसून सीज़न)। भारी बारिश के बाद की रातें इस नजारे के लिए सबसे उपयुक्त होती हैं। अंधेरे में बिना टॉर्च के जंगल में यह चमक और भी रहस्यमयी लगती है।

Source: @visrane/instagram

क्यों है यह अनुभव खास?

यह प्रकृति का दुर्लभ चमत्कार है, जो दुनिया में बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है।

Source: Still From FIlm

यह हमें याद दिलाता है कि प्रकृति की कल्पना किसी भी फिल्म से कहीं ज्यादा खूबसूरत हो सकती है। सही संरक्षण के साथ यह जैव-विविधता (biodiversity) का अनमोल उदाहरण है।

Source: Still From FIlm

इन देशों में शुरू हो चुकी है 1 जनवरी, भारत से कई घंटों पहले ये देश मनाएंगे नया साल