Mar 03, 2024
गुजरात के जामनगर की इस वक्त देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब चर्चा हो रही है। वजह है मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन।
Source: pti
इस फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर देश दुनिया के एक से बढ़कर एक रईस महफिल लुटते नजर आएं।
Source: pti
वहीं, जामनगर में कई ऐसी जगहें जहां घूमने का भी प्लान बना सकते हैं। यहां से कुछ ही दूरी पर भगवान कृष्ण का बसाया शहर भी है।
Source: @Jamnagar/FB
जामनगर से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर द्वारका है जो हिंदू धर्म में बेहद ही खास महत्व रखता है। श्री बेट द्वारकाधीश मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। जामनगर से यहां तक पहुंचने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
Source: @Dwarkadhish Temple -Bet Dwarka/FB
अगर आपको समुद्र किनारे वक्त बिताना पसंद है तो बालाचडी बीच जा सकते हैं। ये जामनगर से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर है।
Source: pexels
जामनगर में खिजड़िया बर्ड सेंचुरी भी खूब फेमस है। यहां भी आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Source: pexels
जामनगर के पास ही मरीन नेशनल पार्क है जो कच्छ की खाड़ी में समुद्री वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है। ये जामनगर से करीब 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Source: @Marine National Park-NARARA/FB
जामनगर में लखोटा किला है जहां टूरिस्ट खूब घूमने आते हैं। किले में ही एक सुंदर झील भी है जिसका नाम रणमल झील है।
Source: @Jamnagar/FB
इस जगह को कहते हैं ‘अंगूरों का शहर’, आस पास हैं कई खूबसूरत जगहें