अप्रैल में घूमने के लिए स्वर्ग जैसी 10 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर हैं

दिल्ली-एनसीआर और कई राज्यों में गर्मी अभी से पड़नी शुरू हो गई है। काफी लोग ऐसे हैं जो गर्मी के मौसम में मौका मिलते ही किसी हिल स्टेशन पर घूमने चले जाते हैं।

यहां उन 7 हिल स्टेशन के बारे में बताया गया है जहां दिल्ली से पहुंचने में सिर्फ 4-5 घंटे का समय लगेगा।

1- नैनीताल

नैनीताल की झीलें विश्व प्रख्यात हैं। यहां की वादियां बेहद ही मनमोहक हैं। ये भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। अप्रैल में यहां भी घूमने जा सकते हैं।

2- कसौली

प्राकृतिक सुंदरता और शांति पसंद है तो आप अप्रैल में कसौली घूमने जा सकते हैं।

3- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

वाइल्डलाइफ सफारी और एडवेंचर लवर्स हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जा सकते हैं। दिल्ली से ये कुछ ही देर की दूरी पर स्थित है।

4- मसूरी

मसूरी की खूबसूरत वादियां और सुबह का उगता सूरज आपके मन को मोह लेगा। दिल्ली से यहां पहुंचने में 4-5 घंटे का समय लगता है। अप्रैल में जानें के लिए यह जगह बेस्ट है।

5- लैंसडाउन

खूबसूरत पहाड़ी, शांतिपूर्ण माहौल और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रहने का मन है तो लैंसडाउन जा सकते हैं।

6- धनौल्टी

धनौल्टी बेहद ही शांत हिल स्टेशन है। ये मसूरी से ज्यादा दूर नहीं है। हालांकि, दिल्ली से यहां तक पहुंचने में 4 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। अप्रैल में यहां भी घूमने जा सकते हैं।

7- ऋषिकेश

अप्रैल में ऋषिकेश घूमने का प्लान बना सकते हैं। योग, एडवेंचर और गंगा तट का अनोखा संगम ऋषिकेश पहुंचने में दिल्ली से 4-5 घंटे का समय लगता है।