फिटनेस और नेचर का परफेक्ट मेल! भारत के 10 छोटे शहर, जहां की रनिंग और हाइकिंग ट्रेल्स बना देंगी आपको दीवाना

Jun 06, 2025, 02:52 PM
Photo Credit : ( Pexels )

भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना और नेचर से जुड़ाव बनाए रखना दोनों ही जरूरी हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको ये दोनों चीजें एक साथ मिल जाएं?

Photo Credit : ( Pexels )

भारत के कुछ छोटे मगर खूबसूरत शहर ऐसे हैं जहां की रनिंग और हाइकिंग ट्रेल्स न सिर्फ शरीर को एक्टिव रखती हैं, बल्कि मन को भी सुकून देती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

आइए जानते हैं ऐसे ही 10 छोटे शहरों के बारे में जहां आप फिटनेस और नेचर का आनंद एक साथ ले सकते हैं:

Photo Credit : ( Pexels )

चैल, हिमाचल प्रदेश

शिमला की भीड़ से दूर चैल एक शांत और सुकून देने वाली जगह है। यहां के देवदार के जंगलों से होकर गुजरने वाली ट्रेल्स रनिंग और मेडिटेशन दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

कुन्नूर, तमिलनाडु

नीलगिरी की हरियाली और नीलगिरी युकलिप्टस की खुशबू से भरा कुन्नूर उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं। चाय के बागानों और ढलानों से होकर गुजरती ट्रेल्स रनिंग और वॉकिंग के लिए आदर्श हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

कूर्ग, कर्नाटक

कॉफी बागानों और कोहरे से ढकी पहाड़ियों वाला कूर्ग एक परफेक्ट रनिंग डेस्टिनेशन है। यहां का Tadiandamol Trek हाइकिंग के शौकीनों के लिए किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है।

Photo Credit : ( Pexels )

मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश

तिब्बती संस्कृति से भरा यह पहाड़ी शहर Triund और Bhagsu जैसे ट्रेक्स के लिए मशहूर है। यहां की ट्रेल्स दिल और शरीर दोनों को मजबूत बनाती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

मुन्नार, केरल

चाय की घाटियों, पहाड़ी रिज और ठंडी हवाओं वाला मुन्नार ट्रेल रनिंग और हाइकिंग दोनों के लिए बेमिसाल है। यहां के पैनोरामिक व्यू मन मोह लेते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

पेलिंग, सिक्किम

पूर्वी हिमालय की गोद में बसा पेलिंग अपने शांत ट्रेक्स और झरनों से होकर गुजरती पगडंडियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की ट्रेल्स आत्मिक शांति और नेचर का संगम देती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

ऋषिकेश, उत्तराखंड

गंगा के किनारे और जंगलों से घिरा ऋषिकेश ट्रेल रनिंग और आत्मिक खोज दोनों के लिए बेहतरीन जगह है। मॉर्निंग रन हो या ट्रेक, हर मोड़ पर नेचर आपका इंतजार कर रही होती है।

Photo Credit : ( Pexels )

सापुतारा, गुजरात

गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन सापुतारा मानसून के मौसम में और भी खूबसूरत लगने लगता है। यहां की झील के किनारे वाली ट्रेल्स और जंगलों से होकर गुजरने वाले रास्ते आपके रनिंग अनुभव को यादगार बना देंगे।

Photo Credit : ( Pexels )

येलागिरी, तमिलनाडु

कम भीड़ और साफ हवा के लिए जाना जाने वाला येलगिरी शुरुआती ट्रेल रनर्स और वीकेंड ट्रैकर्स के लिए बेहतरीन है। यहां की ट्रेल्स साधारण लेकिन सुकूनभरी होती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

जीरो, अरुणाचल प्रदेश

चावल के खेतों और देवदार के जंगलों से घिरा जीरो एक छुपा हुआ खजाना है। यहां की ट्रेल्स शांत, अछूती और उर्जावान हैं। लंबी रनिंग के लिए यह एक शानदार लोकेशन है।

Photo Credit : ( Pexels )