Feb 08, 2024

कभी सोचा नहीं होगा! इस नाम से लॉन्च हुआ था दुनिया का पहला कैमरा

Naina Gupta

कैमरा- एक ऐसा गैजेट जिसके आविष्कार के बाद यादों को सहेजने का तरीका पूरी तरह से बदल गया।

Source: pexels

शुरुआत से लेकर हमने अब्सकर, ड्राइ प्लेट्स, कैलोटाइप, फिल्म, डिजिटल कैमरे देखें हैं।

Source: pexels

स्मार्टफोन आने के साथ ही एक तरह से कैमरा क्रान्ति हुई और अब हर हाथ में कैमरा मौजूद है।

Source: pexels

आज हम आपको बताएंगे पहला कैमरा कब आया। इसके साथ ही जानेंगे कैमरे का पहला नाम

Source: pexels

बात करें दुनिया के पहले कैमरे की तो शुरुआती कैमरे लगभग एक कमरे के आकार के होते थे। बाद में ये छोटे होते गए। 1816 में निप्से ने कैमरा इमेज से पहली फोटो निकाली थी।

Source: pexels

1888 में बाजार में आए पहले पेपर फिल्म कैमरे को कोडेक नाम दिया गया था।

Source: pexels

इस पेपर फिल्म कैमरे से 100 तस्वीरें तक ली जा सकती थीं। और कैमरे की रील को भी बदला जा सकता था।

Source: pexels

बाद में TLR, SLR, DSLR, पोलेरॉयड कैमरे आए। और अब जमाना है डिजिटल कैमरे का।

Source: pexels

OnePlus 12R के आगे सब फेल! 16GB रैम और 256GB स्टोरेज