May 07, 2025

किस मिसाइल से भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, जानें फीचर्स, कीमत और रेंज

Vivek Yadav

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

इस मिसाइल का किया इस्तेमाल

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में लक्ष्यों को सटीकता से भेदने के लिए फ्रांसीसी स्कैल्प क्रूज मिसाइलों से लैस राफेल का इस्तेमाल किया।

आइए जानते हैं इस मिसाइल की खासियत और कीमत।

अचूक निशाना

स्कैल्प एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है जिसका निशाना अचूक है।

रेंज

स्कैल्प मिसाइल की रेंज 500 किमी से भी अधिक है और इसकी वारहेड क्षमता 450 किलोग्राम है।

स्कैल्प मिसाइल को इन दो देशों ने मिलकर बनाया

स्कैल्प मिसाइल यू.के. में स्टॉर्म शैडो के नाम से जानी जाती है। इस क्रूज मिसाइल को फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।

कौन बनाता है ये मिसाइल

इसे 1990 के दशक में माट्रा और ब्रिटिश एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया था और अब इसे एमबीडीए द्वारा निर्मित किया जाता है।

यहां किया जा चुका है इस्तेमाल

स्कैल्प मिसाइल का इस्तेमाल इराक, लीबिया, सीरिया और यूक्रेन जैसे संघर्षों में किया जा चुका है।

खास तरह से किया गया है डिजाइन

स्टॉर्म शैडो बंकरों, एयरबेस और कमांड सेंटर जैसे जगहों को ध्वस्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें GPS, इनर्शियल नेविगेशन, टेरेन-फ़ॉलोइंग रडार और इन्फ्रारेड इमेजिंग लगे हुए हैं।

इन फाइटर जेट से भी दाग सकते हैं ये मिसाइल

स्टॉर्म शैडो को राफेल, मिराज 2000, यूरोफाइटर टाइफून और एसयू-24 जैसे फाइटर जेट से दागा जा सकता है।

ये देश कर रहे इस्तेमाल

स्टॉर्म शैडो मिसाइल को फ्रांस, यूके, इटली, भारत और मिस्र सहित कई देशों के पास है।

स्पीड

स्टॉर्म शौडो मिसाइल की अधिकतम गति मैक 0.8–0.95 (लगभग 323 मीटर/सेकेंड) है।

कीमत

कई रक्षा एवं समाचार स्रोतों के अनुसार, प्रति मिसाइल की लागत लगभग 1 मिलियन डॉलर होती है। हालांकि, इसकी कीमत इससे भी अधिक हो सकती है।

ये हैं 15,000 की कीमत तक के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स