Jan 16, 2024
FASTag अब देश के हर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर बने टोल प्लाजा पर अनिवार्य हो गया है।
Source: express-archives
अगर आपके पास FASTag नहीं है तो आपको दोगुना टोल शुल्क तक देना पड़ सकता है। FASTag एक रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग होता है जो गाड़ियों के आगे वाले शीशे पर चिपका होता है।
Source: express-archives
टोल प्लाजा से कार के गुजरने पर फास्टैग से टोल टैक्स ऑटोमैटिक स्कैन होकर अकाउंट से कट जाता है।
Source: file-express-photo
FASTag स्टिकर को कार के फ्रंट शीशे या विंडशील्ड के ऊपरी भाग के बीच में लगाएं। गाड़ी के अंदर से या रियर व्यू रियर के पीछे लगाएं।
Source: express-archives
लेकिन फास्टैग को गाड़ी पर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
Source: express-archives
फास्टैग स्टिकर की चिपकने वाली साइड को बाहर की तरफ रखें। एक बार लगाने के बाद उसे निकालने या दूसरी जगह पेस्ट करने की कोशिश ना करें।
Source: express-archives
फास्टैग को गंदे या गीले शीशे पर पेस्ट ना करें। अगर फास्टैग स्टिकी नहीं है तो उसे वापस बदलकर नया ले लें।
Source: express-archives
फास्टैग को फाड़ने, हटाने की कोशिश ना करें। और टेप का इस्तेमाल भी इसे चिपकाने के लिए ना करें।
Source: express-archives
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?