Jun 12, 2024

कूलर को हिंदी में क्या कहा जाता है? कभी सोचा भी नहीं होगा

Naina Gupta

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत सारे लोग AC, पंखा और कूलर का इस्तेमाल करते हैं।

Source: freepik

पूरे उत्तर भारत में फिलहाल भीषण गर्मी है और सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं।

Source: freepik

लेकिन क्या आपने सोचा है कि असल में कूलर तो अंग्रेजी का शब्द है। इसे हिंदी में क्या कहते होंगे?

Source: freepik

आज हम आपको बताएंगे कि कूलर को आखिर हिंदी में क्या कहा जाएगा।

Source: Amazon

एयर कूलर को हिंदी में वायु शीतलक कहा जाता है।

Source: Amazon india

कूलर का यह नाम सुनकर आप भी हैरान हो गए ना? तो अगर अब कोई पूछे तो आप तुरंत बता पाएंगे कूलर का हिंदी नाम।

Source: Amazon india

कूलर कई अलग-अलग तरह के होते हैं और इन्हें प्लास्टिक, आयरन व फाइबर बॉडी में लिया जा सकता है।

Source: Amazon india

कूलर को 2000 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकता है।

Source: freepik

2500 रुपये से कम में नोकिया के खूबसूरत फोन