May 09, 2024

Happy Akshaya Tritiya: खरीदने से पहले जान लें कितने प्रकार का होता है सोना?

नैना गुप्ता

देशभर में 10 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा।

Source: freepik

अक्षय तृतीया के मौके पर देशभर में लोग जमकर सोना खरीदते हैं। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

Source: freepik

फिजिकल गोल्ड को सिक्के, बार और ज्वेलरी के तौर पर खरीदा जा सकता है।

Source: freepik

सोने के सिक्के

कलेक्ट किए जाने वाले सोने के सिक्कों की मार्केट वैल्यू, दूसरी तरह के सोने से ज्यादा होती है।

Source: freepik

ध्यान रहे कि गोल्ड कॉइन खरीदने से पहले ऑथेंटिसिटी की जांच करते वक्त सावधान रहें।

Source: freepik

गोल्ड बार

Source: freepik

गोल्ड बार पर वजन और मैन्युफैक्चरर का नाम लिखा रहता है।

Source: freepik

सोने के गहने

सोने का यह प्रकार सबसे लोकप्रिय है और इसका सांस्कृतिक महत्व भी है। हालांकि, इसे पिघलाने के बाद की वैल्यू आमतौर पर गोल्ड के वास्तविक प्राइस से कम होती है।

Source: freepik

AI Image: अगर चुनाव लड़ते ये जानवर तो क्या होता इनका और पार्टी का नाम?