Jun 01, 2024
देशभर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। चिलचिलाती धूप और जलती हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में एयर कंडिशनर (AC) का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। लेकिन आजकल हम AC ब्लास्ट की खूब खबरें सुन रहे हैं।
Source: pexels
AC ब्लास्ट होने का कारण इसके पीछे आपकी अपनी लापरवाही होती है। लेकिन अगर आप सही समय पर इस पर ध्यान दें तो नुकसान से बच सकते हैं।चलिए जानते हैं कि आपको कैसे AC का यूज करना चाहिए, ताकि आपको ऐसी घटना का सामना न करना पड़े।
Source: pexels
AC का काम घर को ठंडा करना है, लेकिन हीटवेव के कारण यह बाहर से भी गर्म हो जाता है। अगर एसी के कंप्रेसर को हीट में रखा जाए तो आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में AC पर धूप न पड़ने दें या उसके ऊपर शेड लगा दें।
Source: pexels
यदि किसी मशीन को दिन-रात बिना रेस्ट किए चलाया जाए तो उसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी होने की संभावना जरूर रहती है। इसी तरह अगर आप लगातार AC चलाते हैं तो यह जल्दी खराब हो सकता है और गर्म होकर ब्लास्ट भी सकता है।
Source: pexels
AC ब्लास्ट होने का एक कारण खराब वायरिंग, ढीला कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा गैस का रिसाव भी ब्लास्ट का कारण बनता है। इसलिए AC इंस्टालेशन और सर्विसिंग किसी प्रोफेशनल इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं।
Source: pexels
600 घंटों के इस्तेमाल के बाद AC की सर्विसिंग भी जरूर कराएं। अगर AC से लीकेज की बदबू आती है तो तुरंत टेक्नीशियन को बुलाएं। वहीं, आपका AC अगर ओवर हीट होता है तो आप उसकी जांच जरूर करवाएं।
Source: pexels
आपने AC के रिमोट में टर्बो मोड देखा होगा। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अच्छी कूलिंग के लिए करते हैं। इस मोड में लगातार चलाने से मशीन को अधिक दबाव सहन करना पड़ सकता है। इसलिए कमरा ठंडा होने के बाद इस मोड को बंद कर दें। लंबे समय तक इस मोड पर AC को चलाना किसी खतरे से कम नहीं है।
Source: pexels
आप AC के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए आप इसके आउटर यूनिट या कंप्रेसर पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इससे उस पर जमी धूल तो साफ होगी ही, साथ ही आपको ताजी ठंडी हवा भी मिलेगी। ध्यान रखें कि AC बंद करने के बाद ही पानी का छिड़काव करें।
Source: pexels
राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की तरह अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को न होने दें वायरल, इस सेटिंग को तुरंत करे ऑफ