Apr 03, 2024

Solar Eclipse 2024 Date, Time: 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण, दिन में छा जाएगा अंधेरा

नैना गुप्ता

8 अप्रैल को साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण लग रहा है।

Source: file-express-photo

इस दिन कुछ घंटों के लिए सूरज और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा।

Source: file-express-photo

वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ समय के लिए दिन में उस समय पूरी तरह अंधेरा छा जाएगा जब चंद्रमा, सूरज को ढक लेगा।

Source: file-express-photo

साल के इस पहले सूर्य ग्रहण को US, मैक्सिको और कनाडा समेत कुछ अन्य देशों में ही देखा जा सकेगा।

Source: file-express-photo

जानकारी के मुताबिक, यह सूर्य ग्रहण पिछले 54 सालों का अब तक सबसे लंबा ग्रहण होगा।

Source: file-express-photo

बता दें कि भारत में यह ग्रहण नहीं दिखेगा। और यह ग्रहण 8 अप्रैल रात 9.13 PM से 9 अप्रैल 2.22 AM तक चलेगा।

Source: file-express-photo

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर इस ग्रहण को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Source: file-express-photo

यानी आप दुनिया में कहीं भी हों, वहीं से सूर्य ग्रहण के इस अद्भुत नजारे का अनुभव ले सकेंगे।

Source: file-express-photo

सिर्फ 49 रुपये में जियो दे रही अनलिमिटेड डेटा