8 अप्रैल यानी आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और सबसे लंबी अवधि का होगा।
सूर्य ग्रहण की अवधि 05 घंटे 10 मिनट रहेगी। इस दौरान लगभग 4 मिनट 11 सेकेंड के लिए आसमान में पूरा अंधेरा छा जाएगा।
भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
आज लगने वाला यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा।
साल 2024 का यह पहला सूर्य ग्रहण कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, आयरलैंड, ग्रीनलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड, क्यूबा, कोस्टा रिका, डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, पनामा सेंट मार्टिन स्पेन जैसे देशों में दिखाई देगा।
अगर आप भारत में रहते हैं और इस सूर्य ग्रहण का नजारा देखना चाहते हैं तो आप इसे घर बैठे नासा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
नासा के वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण के दौरान एक खास प्रयोग भी करेंगे। दरअसल, नासा की एक टीम सूर्य ग्रहण को देखते हुए आज तीन रॉकेट लॉन्च करने जा रही है जो इस दौरान मौसम में होने वाले बदलावों को रिकॉर्ड करेंगे।
बता दें, सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है।