Apr 12, 2024

हैशटैग '#' के बिना अधूरा है सोशल मीडिया, क्या जानते हैं इसका असली नाम?

Archana Keshri

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए या कंटेट को वायरल करने के लिए आप भी हैशटैग '#' का इस्तेमाल खूब करते होंगे।

Source: pexels

या आप सोशल मीडिया पर हैशटैग का उपयोग करके संबंधित विषय पर कंटेंट ढूंढने का प्रयास भी करते होंगे।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस '#' चिन्ह का असली नाम क्या है?

Source: pexels

आपको बता दें, यूनाइटेड किंगडम में '#' का इस्तेमाल पहले उनकी करेंसी को दिखाने के लिए किया जाता था।

Source: pexels

वहीं, अगस्त 2007 को सबसे पहले ट्विटर के पूर्व कर्मचारी क्रिस मेसिना ने हैशटैग को अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया था।

Source: pexels

हैशटैग एक प्रकार का मेटाडेटा टैग है, जिसका उपयोग सोशल नेटवर्क जैसे ट्विटर और अन्य माइक्रोब्लॉगिंग सर्विसेस में किया जाता है।

Source: pexels

लेकिन '#' चिन्ह जिसे हम 'हैशटैग' कहते हैं, इसका असली नाम 'ऑक्टोथोर्प' है। अंग्रेजी में इसे 'Octothorpe' लिखा जाता है।

Source: pexels

सोशल मीडिया पर इसका अर्थ टैगिंग से है। अगर आप अपनी किसी पोस्ट इवेंट्स मैसेज के आगे हैशटेग लगा दे तो उस हैशटैग पर क्लिक करने से उस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारी हमें उसी पेज पर मिल जाएंगी।

Source: pexels

स्मार्टफोन यूज करते समय भूलकर भी ना करें ये 4 गलतियां