Apr 11, 2024
हमें अक्सर ही स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबर सुनने को मिलती रहती है।
Source: file-express-photo
आज हम आपको बता रहे हैं फोन इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Source: file-express-photo
जानें उन बातों के बारे में जिससे स्मार्टफोन के फटने के चांस ना के बराबर होते हैं।
Source: file-express-photo
अपने फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। लोकल चार्जर से फोन में पावर फ्लो कम-ज्यादा होता है और बैटरी पर स्ट्रेस पड़ने से फटने का खतरा रहता है।
Source: file-express-photo
अगर आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है तो उसे नॉर्मल टेम्परेचर पर आने तक यूज ना करें। इसके अलावा फोन से बेकार के ऐप्स डिलीट कर दें। मल्टीटास्किंग भी कम करें।
Source: file-express-photo
कई बार ओरिजनल चार्जर से ही फोन चार्ज करते समय भी चार्जिंग धीमी या ना होने की शिकायत रहती है। पावर सप्लाई ठीक से ना होने पर भी बैटरी गर्म हो जाती है। ऐसे में सावधान रहें और चार्जर को रिप्लेस कर दें।
Source: file-express-photo
कई बार हम चार्जिंग के समय ही फोन यूज करते रहते हैं। ऐसा करने से डिवाइस ज्यादा हीट होता है। संभव हो तो फोन को चार्जिंग के समय यूज ना करें।
Source: file-express-photo
उम्मीद है कि अब स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय आप इन छोटी लेकिन काम की बातों का ध्यान रखेंगे।
Source: file-express-photo
Eid ul-Fitr Mubarak 2024 Wishes: व्हाट्सऐप स्टिकर्स के साथ अपनों को कहें ईद मुबारक!