May 06, 2024

699 रुपये में 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा, Netflix भी फ्री

नैना गुप्ता

रिलायंस जियो के 699 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल होती है।

Source: file-express-photo

जियो ग्राहकों को इस प्लान में 100 जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जाता है।

Source: file-express-photo

प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद कंपनी 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से चार्ज करती है।

Source: file-express-photo

रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान में 3 ए़ड-ऑन फैमिली सिम कार्ड भी ऑफर किए जाते हैं।

Source: file-express-photo

फैमिली सिम कार्ड के लिए हर महीने 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है।

Source: file-express-photo

जियो ग्राहक इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल का फायदा ले सकते हैं। इस पैक में 100 एसएमएस हर दिन भी फ्री मिलते हैं।

Source: file-express-photo

अगर आप जियो के 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा खर्च कर सकते हैं।

Source: file-express-photo

जियो ग्राहकों को इस प्लान में Netflix (Basic) और Amazon Prime Lite का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। ऐमजॉन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है।

Source: file-express-photo

इन 4 टिप्स से आपका विंडोज कंप्यूटर बन जाएगा सुपरफास्ट