Apr 03, 2024
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो की कमान मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौंपी है।
जियो देश की उन कंपनियों में है जिसने देश में सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत की।
Source: file-express-photo
रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा रिचार्ज पोर्टफोलियो है।
Source: file-express-photo
आज हम आपको बताएंगे जियो के 49 रुपये वाले उस प्लान के बारे में जिसमें अनलमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।
Source: file-express-photo
जियो के 49 रुपये वाले Cricket Offer डेटा प्लान की वैलिडिटी 1 दिन है।
Source: file-express-photo
इस प्लान में यूजर्स हाई स्पीड में 25 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं।
Source: file-express-photo
प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद 64Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा खर्च किया जा सकता है।
Source: file-express-photo
बता दें कि जियो के इस प्लान में किसी तरह के कॉलिंग, SMS बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
Source: file-express-photo
कब आया था दुनिया का पहला फोन? जानें किसने की थी पहली कॉल