Apr 15, 2024
रियलमी ने भारत में नई पी1 सीरीज लॉन्च कर दी है।
Source: Flipkart
नई रियलमी पी1 सीरीज में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन रियलमी पी1 5जी और रियलमी पी1 प्रो 5जी लॉन्च किए हैं।
Source: Flipkart
रियलमी पी1 प्रो 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है।
Source: Flipkart
वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 20,999 रुपये में आता है।
Source: Flipkart
रियलमी पी1 प्रो में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
Source: Flipkart
रियलमी के इस फोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर, 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।
Source: flipkart
Realme P1 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Source: Flipkart
प्रो मॉडल में Rainwater Touch फीचर दिया गया है यानी बारिश में भी स्क्रीन टच काम करता रहेगा।
Source: Flipkart
रियलमी का यह फोन IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट के साथ आता है।
Source: Flipkart
हैशटैग ‘#’ के बिना अधूरा है सोशल मीडिया, क्या जानते हैं इसका असली नाम?