Jan 28, 2025
प्रयागराज में लगे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
Source: @The Bharat Army/Insta
महाकुंभ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अब इन भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीर है जिसमें दिखाया गया है कि अगर ये क्रिकेटर्स महाकुंभ में साधु होते तो कैसे नजर आते।
Source: @The Bharat Army/Insta
केएल राहुल अगर साधु होते तो कुछ यूं नजर आते।
Source: @The Bharat Army/Insta
ऋषभ पंत का बाबा लुक भी कमाल का है। एआई ने दिखाया है कि अगर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाते हैं पंत ऐसे दिखते।
Source: @The Bharat Army/Insta
विराट कोहली का भी साधु वाला लुक काफी दमदार है। इसमें वो काफी जच रहे हैं।
Source: @The Bharat Army/Insta
हार्दिक पांड्या कुछ यूं नजर आते। पांड्या का ये लुक फैंस को भी खूब भा रहा है।
Source: @The Bharat Army/Insta
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जसप्रीत बुमराह का भी बाबा लुक दिखाया गया है जो काफी मजेदार है।
Source: @The Bharat Army/Insta
महाकुंभ में अगर बाबा बन आस्था की डुबकी लगाने जाते तो रोहित शर्मा कुछ ऐसे दिखते।
Source: @The Bharat Army/Insta
विराट कोहली, रोहित शर्मा से धोनी तक, अगर साधु होते तो कैसे दिखते