Jan 23, 2024

लैपटॉप का हिंदी नाम पता है? 100 में से 99 नहीं जानते

Naina Gupta

लैपटॉप अब अधिकतर लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है।

Source: freepik

ऑफिस हो या ऑनलाइन पढ़ाई, एंटरटेनमेंट हो या ब्राउजिंग- लैपटॉप से सब आसान हो जाता है।

Source: freepik

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जिस गैजेट को आप इस्तेमाल करते हैं यानी लैपटॉप, वह असल में उसका अंग्रेजी नाम है।

Source: freepik

हमने कई सारे लोगों से लैपटॉप का हिंदी नाम पूछा, लेकिन कोई इसका जवाब नहीं दे पाया

Source: freepik

जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप को हिंदी में क्या कहा जाता है।

Source: freepik

लैपटॉप को हिंदी में सुवाह्य संगणक कहा जाता है। लैपटॉप एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है।

Source: freepik

लैपटॉप यानी 'सुवाह्य संगणक' एक ऐसा कंप्यूटर है जिसमें इनबिल्ट माउस, कीपैड रहता है।

Source: freepik

बता दें कि पर्सनल कंप्यूटर (PC) को हिंदी में व्यक्तिगत संगणक कहा जाता है।

Source: freepik

लोहे, स्टील या सीमेंट नहीं, सिर्फ पत्थर से क्यों बना है राम मंदिर?