घर बैठे फ्री मिलेगा राम मंदिर का प्रसाद, ऐसे करें ऑनलाइन बुक

घर बैठे फ्री मिलेगा राम मंदिर का प्रसाद, ऐसे करें ऑनलाइन बुक

22 जनवरी है बड़ा दिन

22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

टेंट में भगवान

बता दें कि 550 साल बाद भगवान राम टेंट से निकलकर अपने जन्मस्थान यानी भव्य राम मंदिर में विराजेंगे।

2019 में कोर्ट का फैसला

2019 में कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और यह जोरों पर है।

पीएम के हाथों होगी प्राण प्रतिष्ठा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग

प्राइवेट कंपनी खादीऑर्गेनिक अपनी वेबसाइट पर फ्री प्रसाद बुकिंग का ऑफर दे रही है।

khadiorganic.com पर फ्री बुकिंग

khadiorganic.com की मुख्य स्क्रीन पर Free Prasad ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको प्रसाद के लिए 51 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा।

घर-घर पहुंचेगा प्रसाद

कंपनी का कहना है कि फोन नंबर, एड्रेस जैसी जरूरी चीजें एंटर करने के बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। प्रसाद के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।

प्राइवेट कंपनी है खादीऑर्गेनिक

कंपनी का कहना है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रसाद को भोग लगाकर लेकर आएंगे और इसे बाकी प्रसाद में मिलाकर घर-घर पहुंचाया जाएगा।