Jan 11, 2024
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
Source: file-express-photo
बता दें कि 550 साल बाद भगवान राम टेंट से निकलकर अपने जन्मस्थान यानी भव्य राम मंदिर में विराजेंगे।
Source: file-express-photo
2019 में कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और यह जोरों पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
प्राइवेट कंपनी खादीऑर्गेनिक अपनी वेबसाइट पर फ्री प्रसाद बुकिंग का ऑफर दे रही है।
Source: file-express-photo
khadiorganic.com की मुख्य स्क्रीन पर Free Prasad ऑप्शन पर क्लिक करें। आपको प्रसाद के लिए 51 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा।
Source: file-express-photo
कंपनी का कहना है कि फोन नंबर, एड्रेस जैसी जरूरी चीजें एंटर करने के बाद बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी। प्रसाद के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।
Source: file-express-photo
कंपनी का कहना है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रसाद को भोग लगाकर लेकर आएंगे और इसे बाकी प्रसाद में मिलाकर घर-घर पहुंचाया जाएगा।
Source: file-express-photo
इस देश का इंटरनेट सबसे तेज, जानिए भारत का हाल