जूनियर एनटीआर ने अगस्त 2021 में एक लेम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल खरीदी थी उस समय, यह भारत में पहली यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल थी। इस लग्जरी एसयूवी को 3.16 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में खरीदा गया था। एनटीआर ने अपने उरुस के लिए एक फैंसी नंबर प्लेट के लिए 17 लाख रुपये खर्च किए, जो ‘9999’ के साथ समाप्त होता है।