जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खोजी एक 'मृत आकाशगंगा', जो बिग बैंग के 70 करोड़ साल बाद बनी थी।
जेम्स वेब टेलीस्कोप ने RUBIES मिशन के तहत एक प्राचीन, निष्क्रिय आकाशगंगा खोजी है।
इसका नाम है RUBIES-UDS-QG-z7-जो बिग बैंग के करीब 700 मिलियन साल बाद अस्तित्व में आई।
यह आकाशगंगा मात्र 650 प्रकाश-वर्ष में फैली है, लेकिन इसका द्रव्यमान 10 अरब सूर्यों जितना है।
यह एक “मृत” आकाशगंगा है - यानी इसमें अब कोई तारे नहीं बनते।
वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्लैक होल ऊर्जा, तेज हवाएं और गैस की कमी से इसका विकास रुक गया।
इसकी बनावट आज की विशाल आकाशगंगाओं के कोर जैसी है- यह दर्शाता है कि ब्रह्मांड की शुरुआत में ही भारी संरचनाएं बन चुकी थीं।
यह खोज हमारे ब्रह्मांड के विकास और आकाशगंगाओं के इतिहास को समझने में एक नया अध्याय जोड़ती है।