Mar 20, 2024

भारत में कब आया इंटरनेट? जानें सबसे पहले किसे मिला एक्सेस

Naina Gupta

इंटरनेट आज हम सबकी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अधिकतर लोग बहुत सारे कामों के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं।

Source: freepik

Internet के जरिए हम देश-विदेश में दूर रह रहे लोगों से बातचीत कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में इंटरनेट कब आया?

Source: freepik

भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी।

Source: freepik

शुरुआत में इंटरनेट केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए ही उपलब्ध था।

Source: freepik

आम जनता तक इंटरनेट की पहुंच 15 अगस्त 1995 से हुई।

Source: freepik

भारत में इंटरनेट क्रांति का जनकर बृजेंद्र कुमार सिंघल को माना जाता है।

Source: freepik

देश में इंटरनेट सेवा को सरकार के स्वामित्व वाली विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा शुरू की गई थी।

Source: freepik

भारत में इस्तेमाल की जाने वाली फिक्स्ड-लाइन या वायर्ड इंटरनेट तकनीकों में डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन, (डीएसएल), डायल-अप इंटरनेट एक्सेस, ईथरनेट और लोकल एरिया नेटवर्क (लैन), केबल मॉडेम, फाइबर टू द होम और लीज्ड लाइन शामिल हैं।

Source: freepik

Bing Image Creator: खुद बनाएं होली की 3D फोटो, बेहद आसान है तरीका