Mar 20, 2024
इंटरनेट आज हम सबकी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है। अधिकतर लोग बहुत सारे कामों के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं।
Source: freepik
Internet के जरिए हम देश-विदेश में दूर रह रहे लोगों से बातचीत कर पाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में इंटरनेट कब आया?
Source: freepik
भारत में इंटरनेट की शुरुआत 1986 में हुई थी।
Source: freepik
शुरुआत में इंटरनेट केवल शैक्षिक और अनुसंधान समुदाय के लिए ही उपलब्ध था।
Source: freepik
आम जनता तक इंटरनेट की पहुंच 15 अगस्त 1995 से हुई।
Source: freepik
भारत में इंटरनेट क्रांति का जनकर बृजेंद्र कुमार सिंघल को माना जाता है।
Source: freepik
देश में इंटरनेट सेवा को सरकार के स्वामित्व वाली विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा शुरू की गई थी।
Source: freepik
भारत में इस्तेमाल की जाने वाली फिक्स्ड-लाइन या वायर्ड इंटरनेट तकनीकों में डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन, (डीएसएल), डायल-अप इंटरनेट एक्सेस, ईथरनेट और लोकल एरिया नेटवर्क (लैन), केबल मॉडेम, फाइबर टू द होम और लीज्ड लाइन शामिल हैं।
Source: freepik
Bing Image Creator: खुद बनाएं होली की 3D फोटो, बेहद आसान है तरीका