कब तक कर सकेंगे Air Taxi में सफर, इतने शहरों में हो रही है शुरू, जानें किराया

Photo Credit : Freepik

जल्द कर सकेंगे एयर टैक्सी में सफर

काफी समय से लोग एयर टैक्सी के बारे में सुनते आ रहे हैं। लेकिन अब टैक्सी में बैठकर हवा में सफर करना ज्यादा दिन दूर नहीं है।

Photo Credit : Freepik

ये है वो कंपनी

साल 2025 के शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी एयर टैक्सी को शोकेस किया था।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

जल्द कर सकेंगे सफर

अब कंपनी जल्द ही इसे देश के कई बड़े शहरों में हवा में उड़ने वाली एयर टैक्सी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

सबसे पहले इस शहर के लोग भरेंगे उड़ान

कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर एड्रियन श्मिट का कहना है कि सबसे पहले बेंगलुरु में ये सर्विस शुरू की जाएगी।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

कब कर सकेंगे सफर

बंगलुरु के बाद कुछ महीनों में मुंबई और दिल्ली में भी ये टैक्सी लॉन्च होगी। सरला एविएशन साल 2028 तक बेंगलुरु में 30 फ्लाइंग एयर टैक्सी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

कम लगेगा समय

इस टैक्सी को छोटी शहरी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। एयर टैक्सी के आ जाने से लोगों का ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

स्पीड

कंपनी की माने तो ये एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा में उड़ान भर सकेगी। इसका इस्तेमाल 25-30 किमी की यात्रा करने के लिए किया जाएगा।

Photo Credit : @Sarla Aviation/Insta

एक बार में कितने लोग बैठ सकेंगे?

एक बार में इस एयर टैक्सी में 6 यात्री और एक पायलट बैठ सकता है। इसका अधिकतम भार उठाने का क्षमता 680 किलोग्राम है।

किराया

किराया को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन कंपनी इसे किफायती रखने की पूरी कोशिश कर रही है।