काफी समय से लोग एयर टैक्सी के बारे में सुनते आ रहे हैं। लेकिन अब टैक्सी में बैठकर हवा में सफर करना ज्यादा दिन दूर नहीं है।
साल 2025 के शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी एयर टैक्सी को शोकेस किया था।
अब कंपनी जल्द ही इसे देश के कई बड़े शहरों में हवा में उड़ने वाली एयर टैक्सी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।
कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर एड्रियन श्मिट का कहना है कि सबसे पहले बेंगलुरु में ये सर्विस शुरू की जाएगी।
बंगलुरु के बाद कुछ महीनों में मुंबई और दिल्ली में भी ये टैक्सी लॉन्च होगी। सरला एविएशन साल 2028 तक बेंगलुरु में 30 फ्लाइंग एयर टैक्सी लॉन्च करने की तैयारी में है।
इस टैक्सी को छोटी शहरी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। एयर टैक्सी के आ जाने से लोगों का ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा।
कंपनी की माने तो ये एयर टैक्सी 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा में उड़ान भर सकेगी। इसका इस्तेमाल 25-30 किमी की यात्रा करने के लिए किया जाएगा।
एक बार में इस एयर टैक्सी में 6 यात्री और एक पायलट बैठ सकता है। इसका अधिकतम भार उठाने का क्षमता 680 किलोग्राम है।
किराया को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन कंपनी इसे किफायती रखने की पूरी कोशिश कर रही है।