May 07, 2024
स्मार्टफोन में जिस समस्या का सामना सबको करना पड़ता है, वो है इसे बार-बार चार्ज करना यानी बैटरी की प्रॉब्लम।
Source: freepik
हम आपको बता रहे हैं ऐसी 3 खास टिप्स के बारे में जिनके साथ आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं।
Source: freepik
स्मार्टफोन में प्रोसेसर ऑप्टिमाइज़ेशन जितना बेहतर होगा, बैटरी बैकअप उतना अच्छा मिलेगा।
Source: freepik
ध्यान रखें कि स्मार्टफोन की स्क्रीन बहुत ज्यादा बैटरी की खपत करती है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए ब्राइटनेस को मैनेज करना जरूरी है।
Source: freepik
फुल ब्राइटनेस की जगह ऑटो ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें या फिर 30 से 40 प्रतिशत के बीच स्क्रीन ब्राइटनेस सेट करें। इससे बैकअप शानदार मिलेगा।
Source: freepik
फोन में जरूरत ना होने पर भी ऑन रहने वालीं वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, लोकेशन सेटिंग्स तेजी से बैटरी ड्रेन करती हैं। इन्हें ऑफ करने से बैटरी बैकअप लंबा मिलेगा।
Source: freepik
सबसे खास टिप्स है फोन में दिए गए पावर सेविंग्स मोड को ऑन करना। अगर आपके फोन में कम बैटरी बची है तो इस मोड को ऑन करें और जल्द बैटरी खत्म होने की टेंशन से निजात पा लें।
Source: freepik
पावर सेविंग्स मोड में फोन ऑप्टिमाइज़ होता है और बैटरी कम खर्च होती है। जरूरी फीचर्स के अलावा यह सेटिंग्स बाकी को डिसेबल कर देती है।
Source: freepik
699 रुपये में 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा, Netflix भी फ्री