May 15, 2024
अपना WhatsApp QR Code खोजने और शेयर करने के लिए, सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करें और फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
Source: file-express-photo
फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर Settings पर टैप करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
Source: file-express-photo
अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर के दांयी तरफ दिख रहे QR Code आइकन पर टैप करें।
Source: file-express-photo
इसके बाद आप My Code सेक्शन में अपना QR Code देख सकेंगे।
Source: file-express-photo
व्हाट्सऐप यूजर्स जेनरेट हुए इस QR Code को अपने कैमरे से स्कैन कर सकते हैं।
Source: file-express-photo
आप चाहें तो Share बटन का इस्तेमाल करके QR कोड को आसानी से दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Source: file-express-photo
इसके बाद आप QR Code स्कैन करके ही दूसरे लोगों को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड कर पाएंगे।
Source: file-express-photo
ध्यान रहे कि आपका QR code प्राइवेट होता है लेकिन अगर किसी के पास आपका कोड है तो वह स्कैन करके आपको मैसेज भी भेज सकता है।
Source: file-express-photo
स्मार्टफोन स्क्रीन प्रोटेक्टर कितनी तरह के होते हैं?