May 22, 2024
व्हाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप कई सारे यूजर्स को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं।
Source: file-express-photo
सबसे खास बात है कि आपको अलग से कोई ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है। और एक मैसेज को अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
Source: file-express-photo
इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp खोलें।
Source: file-express-photo
इसके बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू पर टैप करें।
Source: file-express-photo
और फिर New Broadcast ऑप्शन पर टैप करें।
अब कॉन्टैक्ट्स पर टैप करके ब्रॉडकास्ट लिस्ट के लिए कॉन्टैक्ट्स सिलेक्ट करें। यूजर्स 256 तक कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं।
Source: file-express-photo
इसके बाद लिस्ट क्रिएट करने के लिए सबसे नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करें।
Source: file-express-photo
फिर ब्रॉडकास्ट लिस्ट क्रिएट हो जाएगी। अब आप किसी भी सूचना या मैसेज को एक साथ अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट के सभी मेंबर को भेज सकते हैं।
Source: file-express-photo
स्मार्टफोन पर खेलने के लिए टॉप-5 क्रिकेट गेम्स