May 22, 2024

कमाल का है ये WhatsApp फीचर, बिना ग्रुप बनाए एक साथ भेजें कई सारे यूजर्स को मैसेज

नैना गुप्ता

व्हाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप कई सारे यूजर्स को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं।

Source: file-express-photo

सबसे खास बात है कि आपको अलग से कोई ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं है। और एक मैसेज को अपने सभी कॉन्टैक्ट्स को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।

Source: file-express-photo

इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp खोलें।

Source: file-express-photo

इसके बाद सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू पर टैप करें।

Source: file-express-photo

और फिर New Broadcast ऑप्शन पर टैप करें।

अब कॉन्टैक्ट्स पर टैप करके ब्रॉडकास्ट लिस्ट के लिए कॉन्टैक्ट्स सिलेक्ट करें। यूजर्स 256 तक कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं।

Source: file-express-photo

इसके बाद लिस्ट क्रिएट करने के लिए सबसे नीचे दिए गए बॉक्स पर टिक करें।

Source: file-express-photo

फिर ब्रॉडकास्ट लिस्ट क्रिएट हो जाएगी। अब आप किसी भी सूचना या मैसेज को एक साथ अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट के सभी मेंबर को भेज सकते हैं।

Source: file-express-photo

स्मार्टफोन पर खेलने के लिए टॉप-5 क्रिकेट गेम्स