Jan 29, 2024

WhatsApp की भाषा कैसे बदलें? जानें अपनी लैंग्वेज में चैट का आसान तरीका

Naina Gupta

WhatsApp को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप में लगातार Meta की तरफ से नए फीचर्स जारी होते रहते हैं।

iPhone पर 40 से ज्यादा और Android पर करीब 60 भाषाओं में व्हाट्सऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें कि व्हाट्सऐप, आपके फोन पर सेट की गई भाषा में ही काम करता है। यानी आपके फोन की लैंग्वेज अगर हिंदी है तो व्हाट्सऐप की भाषा भी हिंदी हो जाती है।

अगर आप ऐंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐप से ही व्हाट्सऐप की भाषा बदल सकते हैं। अगर आप पहले से व्हाट्सऐप यूज कर रहे हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल करें।

सबसे पहले व्हाट्सऐप की Settings में जाएं। इसके बाद Chats ऑप्शन पर टैप करें।

Source: file-express-photo

यहां App Language ऑप्शन पर टैप करें। अब लिस्ट में से अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें।

Source: file-express-photo

तो अब आप अपनी पसंदीदा भाषा में व्हाट्सऐप पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ बात कर सकते हैं।

Source: file-express-photo

बता दें कि अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि यह फीचर आपके देश में अभी उपलब्ध ना हो।

Source: file-express-photo

कंप्यूटर की खोज कब हुई? जानें किसने बनाया था दुनिया का पहला कंप्यूटर