Apr 25, 2024

WhatsApp से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने का झंझट खत्म!

Naina Gupta

क्या आपको पता है कि आप घर बैठे मेट्रो ट्रेन टिकट को WhatsApp पर बुक कर सकते हैं? जानें क्या है तरीका...

अपने फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 एड करें।

WhatsApp खोलें और DMRC के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 पर Hi लिखकर भेजें।

अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। विकल्प चुनें यानी टिकट खरीदें या अंतिम यात्रा टिकट या टिकट पुनः प्राप्त करें।

यात्रा का शुरुआती और गंतव्य स्टेशन चुनें। खरीदे जाने वाले टिकटों की संख्या का चयन करें।

इसके बाद पेमेंट करें। पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेमेंट सफल होने के बाद WhatsApp चैट में आपको QR कोड टिकट मिलेगा।

Source: All Photos- File/Express Photo

मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट के लिए AFC गेट्स पर निर्धारित स्कैनर पर मोबाइल में QR टिकट टैप करके यात्रा करें।

Source: file-express-photo

व्हाट्सऐप चैट फिल्टर फीचर, जानें कैसे करता है काम