तत्काल टिकट हर बार होगा कन्फर्म, बस याद रखें ये काम के टिप्स

तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना मुश्किल काम है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके साथ आप IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

मास्टर लिस्ट बनाएं

जिन यात्रियों का टिकट बुक करना है उनकी डिटेल्स पहले ही सेव कर लें। तत्काल टिकट बुक करते वक्त यह डिटेल ऑटो फेच हो जाने से वक्त बचेगा।

बिना OTP वाला पेमेंट गेटवे

IRCTC से टिकट बुक करते वक्त पेमेंट के लिए उस ऑप्शन को चुनें जिसमें OTP की जरूरत नहीं होती। UPI, e-wallet और पेटीएम से आप टाइम बचा सकते हैं।

इंटरनेट स्पीड

ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग कुछ सेकेंड्स का खेल होता है। इसलिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन पर ही टिकट बुकिंग करें।

पहले से लॉगइन करें

तत्काल कोटा खुलने के 1-2 मिनट पहले ही IRCTC पर लॉगइन करके रखें और स्टेशन कोड, बर्थ आदि सिलेक्ट कर लें।

ज्यादा कोटे वाली ट्रेन में बुक करें टिकट

जिस ट्रेन में ज्यादा तत्काल सीट उपलब्ध हों, उसमें कन्फर्म टिकट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं। इसलिए जिस ट्रेन में ज्यादा कोटा हो, उसमें तत्काल बुकिंग ट्राई करें।

पास रखें पेमेंट डिटेल्स

सफल और फास्ट पेमेंट के लिए बैंक, यूपीआई डिटेल के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने पास रखें।

टिप्स से मिलेगा फायदा

इन टिप्स के साथ तत्काल टिकट बुक करने का मौका बढ़ जाता है। तत्काल टिकट बुक करते वक्त अलर्ट रहें और टाइम पर बुकिंग, पेमेंट करें।