May 12, 2024

जब नहीं थे AC, तब मुगलों के महल कैसे रहते थे ठंडे?

Archana Keshri

तपती गर्मी में बिना एयर कंडीशनिंग (AC) के कमरे में बैठना बहुत मुश्किल होता है। आजकल के समय में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा AC है। गर्मियों में हम इसके बिना कैसे रह सकते हैं, यह सोचना भी मुश्किल होता है।

Source: pexels

लेकिन प्राचीन समय में जब तक AC की तकनीक नहीं आई थी तब मुगल अपने महलों को कैसे ठंडा रखते थे?

Source: pexels

बता दें, मुगल अपने आर्किटेक्टचर के लिए जाने जाते हैं। उस समय की गर्मी को झेलने का राज भी उनकी इमारतों के आर्किटेक्चर में छिपा था।

Source: pexels

दरअसल,उस समय आंगन और बरामदे इस तरह बनाए जाते थे कि अत्यधिक गर्मी के दौरान सीधी धूप अंदर के कमरों पर न पड़े।

Source: pexels

जालीनुमा दीवार और खिड़कियां भी मुगल आर्किटेक्चर की एक विशेषता रही है। इससे हवा के प्रवाह को नियंत्रित किया जाता था।

Source: pexels

वहीं जालीदार दीवार न केवल प्राइवेसी प्रदान करती थी बल्कि गर्म हवा को कमरों से बाहर निकलने का रास्ता भी मिल जाता था।

Source: pexels

मुगलों ने महलों के निर्माण में मिट्टी, पत्थर, और संगमरमर जैसी सामग्रियों का उपयोग किया, जो प्राकृतिक रूप से इन्सुलेटर के रूप में काम करती हैं।

Source: pexels

इन सभी चीजों से बनी मोटी दीवारें दिन के समय गर्मी को एब्जॉर्ब करती है और रात में इसे धीरे-धीरे छोड़ती है, जिससे इमारतें ठंडी रहती हैं।

Source: pexels

इसके साथ ही महलों के आस-पास बने बाग-बगीचे, फव्वारे और वाटर सिस्टम भी ठंडा वातावरण बनाने में सहायक होते थे।

Source: pexels

Happy Akshaya Tritiya: खरीदने से पहले जान लें कितने प्रकार का होता है सोना?