Apr 01, 2024
क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple Inc. की शुरुआत कब हुई थी?
Source: file-express-photo
1 अप्रैल 1976 को शुरु हुई ऐप्पल आज दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है।
Source: file-express-photo
ऐप्पल की शुरुआत स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड गेराल्ड वेन और स्टीव वोज्नियाक ने मिलकर की थी।
Source: file-express-photo
1976 में ही ऐप्पल ने पहला पर्सनल कंप्यूटर Apple 1 लॉन्च किया। इसके बाद 1977 में Apple II आया और इसके साथ ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई।
Source: file-express-photo
1984 में ऐप्पल ने माउस और कीबोर्ड के साथ पहला Macintosh पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च किया।
Source: file-express-photo
साल 2007 में पहले आईफोन के साथ स्मार्टफोन इंडस्ट्री में क्रान्ति की शुरुआत हुई।
Source: file-express-photo
पहले आईफोन में डिस्प्ले पर एक सिंगल बटन दिया गया था। और इनोवेशन व डिजाइन के मामले में इसने बेंचमार्क सेट किया।
Source: file-express-photo
क्यूपर्टिनो की इस टेक कंपनी ने वॉइस असिस्टेंट Siri भी पेश किया। कंपनी का आइकॉनिक लोगो इसकी पहचान है।
Source: file-express-photo
48 साल के अपने इतिहास में ऐप्पल इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में सबसे आगे रही है।
Source: file-express-photo
‘अप्रैल फूल’ के दिन हुई थी Gmail की शुरुआत, जानें दिलचस्प फैक्ट