Apr 05, 2024

गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें? जान लें आसान तरीका

नैना गुप्ता

किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो हम झट से गूगल पर जाते हैं। किसी भी जानकारी के लिए Google हमारा पहला डेस्टिनेशन होता है।

Source: freepik

अगर आपकी Web and Application Activity सेटिंग ऑन है तो आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं तो वह हिस्ट्री सेव रहती है।

Source: freepik

इन एक्टिविटी के ऑन रहने पर आपके द्वारा सर्च की गई लोकेशन की जानकारी भी सेव रहती है।

Source: freepik

लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी आपको ट्रैक ना कर सके।

Source: freepik

सबसे पहले फोन, टैबलेट पर Google App में जाएं और फिर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

Source: freepik

इसके बाद वह हिस्ट्री खोजें जिसे आपको डिलीट करना है। आप चाहें तो सारी या फिर चुनिंदा सर्च को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।

Source: freepik

इसके अलावा एक पूरे दिन की या किसी खास सर्च किए गए आइटम को टैप करके डिलीट कर सकते हैं।

Source: freepik

सर्च हिस्ट्री डिलीट होने से कोई भी आपकी लोकेशन या दूसरी जानकारी को ट्रैक नहीं कर सकेगा।

Source: freepik

किस स्पीड से चल रहा है आपका इंटरनेट, Google के इस टूल से झटपट करें चेक