Apr 05, 2024
किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो हम झट से गूगल पर जाते हैं। किसी भी जानकारी के लिए Google हमारा पहला डेस्टिनेशन होता है।
Source: freepik
अगर आपकी Web and Application Activity सेटिंग ऑन है तो आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं तो वह हिस्ट्री सेव रहती है।
Source: freepik
इन एक्टिविटी के ऑन रहने पर आपके द्वारा सर्च की गई लोकेशन की जानकारी भी सेव रहती है।
Source: freepik
लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी आपको ट्रैक ना कर सके।
Source: freepik
सबसे पहले फोन, टैबलेट पर Google App में जाएं और फिर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
Source: freepik
इसके बाद वह हिस्ट्री खोजें जिसे आपको डिलीट करना है। आप चाहें तो सारी या फिर चुनिंदा सर्च को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।
Source: freepik
इसके अलावा एक पूरे दिन की या किसी खास सर्च किए गए आइटम को टैप करके डिलीट कर सकते हैं।
Source: freepik
सर्च हिस्ट्री डिलीट होने से कोई भी आपकी लोकेशन या दूसरी जानकारी को ट्रैक नहीं कर सकेगा।
Source: freepik
किस स्पीड से चल रहा है आपका इंटरनेट, Google के इस टूल से झटपट करें चेक