गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें? जान लें आसान तरीका
गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें? जान लें आसान तरीका
किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो हम झट से गूगल पर जाते हैं। किसी भी जानकारी के लिए Google हमारा पहला डेस्टिनेशन होता है।
अगर आपकी Web and Application Activity सेटिंग ऑन है तो आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं तो वह हिस्ट्री सेव रहती है।
इन एक्टिविटी के ऑन रहने पर आपके द्वारा सर्च की गई लोकेशन की जानकारी भी सेव रहती है।
लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी आपको ट्रैक ना कर सके।
सबसे पहले फोन, टैबलेट पर Google App में जाएं और फिर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
इसके बाद वह हिस्ट्री खोजें जिसे आपको डिलीट करना है। आप चाहें तो सारी या फिर चुनिंदा सर्च को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।
इसके अलावा एक पूरे दिन की या किसी खास सर्च किए गए आइटम को टैप करके डिलीट कर सकते हैं।
सर्च हिस्ट्री डिलीट होने से कोई भी आपकी लोकेशन या दूसरी जानकारी को ट्रैक नहीं कर सकेगा।