Jun 13, 2024

22000 रुपये सस्ता हुआ गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन, जानें ऑफर

नैना गुप्ता

गूगल ने भारत में Pixel 8 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। फोन को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

Source: file-express-photo

गूगल पिक्सल 8 में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन गूगल के Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आता है।

Source: file-express-photo

Pixel 8 स्मार्टफोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

Source: flipkart

पिक्सल 8 हैंडसेट को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है।

Source: flipkart

पिक्सल 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 75,999 रुपये की जगह 61,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Source: flipkart

फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 82,999 रुपये की जगह 71,999 रुपये की छूट पर लेने का मौका है।

Source: flipkart

इसके अलावा फ्लिपकार्ट से ICICI बैंक कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 8000 रुपये कैशबैक ऑफर भी है।

Source: flipkart

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर ट्रेड-इन ऑफर के साथ ग्राहक पिक्सल 8 को 53, 999 रुपये की प्रभावी कीमत पर ले सकते हैं।

Source: flipkart

कूलर को हिंदी में क्या कहा जाता है? कभी सोचा भी नहीं होगा